पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण की पुलिस ने स्कूल से अपहरण किये गए एक बच्चे को महज एक ही दिन में सकुशल बरामद कर लिया और अपहर्ता को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पश्चिम चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र के व्यासपुर चौक स्थित एक विद्यालय से अपहृत छात्र को पुलिस ने गोरखपुर से बरामद कर लिया। घटना के संबंध में बेतिया के एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि सोमवार को एक जानकारी मिली कि बदमाश ने एक स्कूल में झूठ बोल कर एक बच्चे का अपहरण कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद एक SIT गठित कर छानबीन शुरू की गई। स्कूल के कर्मियों से पूछताछ और सीसीटीवी फूटेज के साथ ही फोन नंबर को ट्रैक किया गया और लोकेशन के आधार पर पता चला कि अपहर्ता बच्चे को लेकर एक ट्रेन से गोरखपुर की तरफ जा रहा है।
यह भी पढ़ें - पप्पू ने की सीएम नीतीश की तारीफ तो पीएम पर..., कहा 'कोई कुछ भी कहे पूर्णिया एयरपोर्ट तो...
पुलिस ने गोरखपुर पुलिस और रेलवे पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के द्वारा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस दौरान जीआरपी ने अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस अपहर्ता से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि सोमवार को एक बच्चे के परिजनों ने पुलिस में अपने नर्सरी के बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराइ थी। परिजनों ने बताया कि किसी ने जालसाजी के तहत स्कूल में फोन कर उनके बच्चे का अपहरण कर लिया जबकि बच्चे का बैग उसके कक्षा में ही रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें - महिलाओं के बाद CM ने अब युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत...