Patna : चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें की आरोपी की उम्र सिर्फ 21 साल है. लोजपा (रामविलास) प्रमुख Chirag Paswan को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने कहा कि, 20 जुलाई को बम से उड़ा देंगे. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान 21 साल के मोहम्मद मिराज के रूप में हुई है. समस्तीपुर साइबर सेल ने युवक को बेगूसराय जिले के तेघड़ा से गिरफ्तार किया है. उसे पटना साइबर थाना को सुपुर्द किया जाएगा.