Bhagalpur - पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लगातार कॉल और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस मुद्दे पर उनकी सुरक्षा को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मैं बड़ा बयान दिया है.
भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यह चिंता का विषय है, उन्हें लगता है कि जितनी भी जांच एजेंसियां है उसे उतनी ही गंभीरता से ले रही है किसी की भी जान हम सब के लिए महत्वपूर्ण है.ऐसे में अगर इस तरह की धमकी मिल रही है तो उनको उचित सुरक्षा के सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ताकि उनके साथ किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो।
बताते चलें कि लगातार मिल रही धमकी के बाद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक उसे तरह का कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसको लेकर पप्पू यादव ने कई बार नाराजगी भी जताई है और कहा है केंद्र सरकार का नेताओं की सुरक्षा को लेकर दोहरा रवैया रहा है. अब पहली बार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पप्पू यादव की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है और कहा है कि संबंधित एजेंसी या निश्चित रूप से इस पर ध्यान देगी और पप्पू यादव की सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था करेगी.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट