Desk:- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी की सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी रविवार को वैशाली की संसद वीणा देवी को मिली है। शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
इस संबंध में सांसद वीणा देवी बोली कि उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से बार-बार कॉल आ रहा था। कई बार उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की,लेकिन लगातार रिंग होने पर उन्होंने कॉल रिसीव किया। कॉल रिसीव करने उधर से गाली गलौज करते हुए उन्हें गोली मारकर जान मारने की धमकी दी। इसके बाद फोन काट दिया।उनके मोबाइल नंबर 9162065579 पर मोबाइल नंबर 8539019720 से फ़ोन आया था.
इसके बाद सांसद ने वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और शाम में सदर थाने में आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया। वरीय अधिकारी सांसद के आवास पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मी और उनके बॉडीगार्ड को चौकन्ना कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया है कि सांसद के पत्र पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीडीआर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.