Join Us On WhatsApp

पटना पहुंचे चिराग ने महागठबंधन पर जम कर कसा तंज, नीतीश कुमार के सीएम फेस पर भी कह दी बड़ी बात...

पटना पहुंचे चिराग ने महागठबंधन पर जम कर कसा तंज, नीतीश कुमार के सीएम फेस पर भी कह दी बड़ी बात...

Chirag Paswan, who arrived in Patna, took a dig at the Grand
पितृपक्ष मेला से पहले गया जी से आतंकी गिरफ्तार, स्वर्ण मंदिर पर ग्रेनेड अटैक मामले में NIA की टीम ने- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव और दिवाली की धनतेरस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शनिवार की अहले सुबह अपने परिवार के साथ पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने NDA की एकजुटता की बात कही तो दूसरी तरफ महागठबंधन में दरार पर भी तंज कसा और बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने का दावा किया। 

सबसे पहले सीएम नीतीश ने शुरू किया चुनाव प्रचार

चिराग पासवान ने कहा कि आपलोग रोज नाराजगी की खबरें चलाते थे लेकिन देखिए हमारी सीट शेयरिंग भी हो गई, सीटों का चयन भी हो गया और हमारे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया। इतना ही नहीं हमने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। सबसे पहले हमारे उस CM नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार शुरू किया है जिनके बारे मे विपक्ष के लोग अफवाहें फैलाते हैं। गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों के लिए बिहार में हैं और चुनाव प्रचार के साथ ही वे प्रचार की रणनीति भी बना रहे हैं। नामांकन सभा में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री बिहार आ गए, अब इससे बड़ी एकजुटता क्या होगी।

जो खुद कन्फ्यूज हैं वह बिहार संवारेंगे

दूसरी तरफ बिहार का विकास करने, नौकरी और रोज़गार देने का झूठा वादा करने वाले महागठबंधन के लोग अब तक सीट शेयरिंग के लिए लड़ाई कर रहे हैं अब बताइए वह बिहार का विकास क्या करेंगे। जो अपनी सीटें फाइनल नहीं कर पा रहे हैं, जिन्हें यह पता ही नहीं है कि उन्हें किस सीट पर किस उम्मीदवार को टिकट देना है वह बिहार का भला क्या विकास करेंगे। यह तो ताज्जुब की बात है कि नामांकन खत्म हो गया लेकिन ये लोग अब तक सीटों की संख्या तय नहीं कर पा रहे हैं। एक ही सीट पर एक ही गठबंधन के दो दो उम्मीदवार अपने ही आमने सामने हैं। जो सीट शेयरिंग को लेकर इतना कन्फ्यूज है वह बिहार को संवारने की बात कर रहे हैं।

टिकट दे नहीं पा रहे रोजगार क्या देंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया कि हमलोग 14 नवंबर को भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। तेजस्वी के वादों पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि जो टिकट नहीं दे पा रहे हैं वह नौकरी और रोजगार क्या दे पाएंगे। एक ही सीट पर खुद आमने सामने हैं वह क्या कर पाएंगे। मान लेते हैं कि ऊपरी स्तर पर नेता मिल भी जाते हैं तो निचले स्तर पर कार्यकर्ता मिल पाएंगे क्या। आज एक प्रत्याशी का नामांकन करवाते हैं कल दूसरे की, वे आपस में मिल कर क्या काम करेंगे। इस दौरान चिराग ने सीएम फेस पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मैं भी अपनी नाराजगी की खबरें मीडिया चैनल पर देखता था लेकिन क्या हुआ सब कुछ सही है। उसी तरह गृह मंत्री ने सिर्फ प्रक्रिया की बात की है, उन्होंने कोई कन्फ्यूजन वाली बात नहीं की है। हमलोग सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और सरकार भी बनायेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp