सारण: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरना के लिए नामांकन अभी खत्म हुआ है और दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन चल ही रहा है लेकिन चार उम्मीदवारों की उम्मीदवारी पर ग्रहण लग गया। ये सभी उम्मीदवार मतदान से पहले ही चुनाव से बाहर हो गए हैं। बड़ी खबर सामने आ रही है सारण के मढ़ौरा विधानसभा सीट से जहाँ NDA उम्मीदवार समेत चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नामांकन के लिए जमा आवेदन में त्रुटियों की वजह से नामांकन रद्द किया गया है।
चिराग पासवान को लगा झटका
लोजपा(रा) की प्रत्याशी सीमा सिंह कलाकार से नेत्री बनने चली थी लेकिन चुनाव लड़ने से पहले ही उनका नामांकन रद्द हो गया। सीमा सिंह के आवेदन में कुछ त्रुटी पाई गई जिसकी वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया। इस सीट पर सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने की वजह से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी ने एक सीट मतदान से पहले ही खो दिया। बता दें कि चिराग पासवान ने NDA में काफी जिद कर 29 सीटें अपने खाते में की थी लेकिन एक सीट मतदान से पहले ही चला गया।
यह भी पढ़ें - रूपये दे कर सभा में प्रत्याशी ने जुटाई थी भीड़, रूपये बांटते हुए वीडियो हुआ वायरल
एक BSP और दो निर्दलीय का नामांकन हुआ भी रद्द
मढ़ौरा विधानसभा सीट पर लोजपा(रा) की प्रत्याशी सीमा सिंह के साथ ही जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू का भी नामांकन रद्द कर दिया गया है। अल्ताफ आलम राजू जदयू में रहते हुए टिकट के दावेदार माने जाते थे लेकिन यह सीट लोजपा(रा) के खाते में चले जाने की वजह से अल्ताफ निर्दलीय ही मैदान में उतरे और अपना नामांकन दाखिल किया लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया। इसके साथ ही BSP प्रत्याशी आदित्य कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी विशाल कुमार का भी नामांकन आवेदन में त्रुटियों की वजह से रद्द हो गई।
जन सुराज और राजद के बीच होगा मुकाबला
NDA उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने की वजह से अब इस सीट पर RJD और जन सुराज के प्रत्याशी के बीच टक्कर होगा। यहां राजद की तरफ से जितेंद्र कुमार राय प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें - RJD अब लालू की पार्टी नहीं बल्कि..., टिकट कटने पर पूर्व विधायक ने लगाया टिकट बेचने का आरोप...