Daesh NewsDarshAd

चिराग का केजरीवाल पर तीखा हमला

News Image

प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ

दिनांक 01 दिसम्बर, 2024

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जिसका नेतृत्व अरविंद केजरीवाल। इन्होंने अपनी कही हर एक बात से मुकरने का काम किया यह वही आदमी है जो रामलीला मैदान में एक पर्ची लेकर घूमते थे भ्रष्ट नेताओं की और उन तमाम भ्रष्ट नेताओं से समझौता कर अलग-अलग समय पर सरकार बनाने का इन्होंने काम किया यह कहते थे सरकार में आने के बाद बगंला नहीं लूंगा गाड़ी नहीं लूंगा सिक्योरिटी नहीं लूंगा वह तमाम कार्य इन्होंने करने का काम किया उनके बंगले का जिक्र जो सुर्खियां बटोरा है उससे भी हर कोई वाकिफ है। इनके सिक्योरिटी उनकी गाड़ी और आज जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली में जो सरकार बनाने का काम किया इस भ्रष्टाचार में इनके पार्टी के बड़े से बड़े नेता न सिर्फ लिप्त है बल्कि जेल भी जाने पड़ा और स्वयं भी जेल गए और ना अब सिर्फ यह भ्रष्टाचार में बल्कि एक्सटॉर्शन में भी सनलिप्ता पाई जा रही है। यह दर्शाता है कि अगर देश के इतिहास में कोई सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी रही है तो आम आदमी पार्टी  है और अब दिल्ली की जनता खास तौर पर पंजाब में भी यही हाल है पर क्योंकि पहले चुनाव दिल्ली में होने वाले हैं जनता ने मन बना लिया इस तरीके से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और दिल्ली वालों को लूटने का काम किया है अगले साल की शुरुआत में ही दिल्ली में विधानसभा के चुनाव है और इस बार किसी कीमत पर भी आम आदमी पार्टी की सरकार वहां नहीं बनने जा रही है दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है जिस तरीके से अलग-अलग राज्यों में हरियाणा महाराष्ट्र में एनडीए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है इस बार दिल्ली में भी चुनाव परिणाम के बाद एनडीए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। संविधान के खतरे होने के सवाल पर जवाब देते हुए चिराग ने आगे कहा कि विपक्ष को अभी तक यही समझ में नहीं आया संविधान आरक्षण संविधान आरक्षण 2024 लोकसभा का चुनाव अपने लड़ लिया आज लगभग 6 महीने होने को आए लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद और इन 6 महीना में अलग-अलग राज्यों ने आपको बता दिया भैया की ना संविधान मुद्दा है ना आरक्षण मुद्दा है हरियाणा का चुनाव लड़ा था क्या हो गया? क्या हो गया महाराष्ट्र में अलग-अलग राज्य जहां पर चुनाव हुए हैं जनता ने लैंडस्लाइड बहुमत से सरकारी बनाई है  भाजपा की और वहां की जनता ने आपको बखूबी यह बात बता दी कि ना आरक्षण मुद्दा है ना संविधान मुद्दा है कांग्रेस जैस दल  संविधान को मुद्दा बनती है अगर संविधान कभी खतरे में था तो वह 1975 में था जब आपने सही में संविधान की हत्या कर दी थी देश में इमरजेंसी और आपातकाल लगाकर और आप क्या बात कीजिएगा संविधान को बचाने की यह सारी बातें जनता अपने साथ अपनी बात जोडती नहीं है जनता ने आपको खस् देश में इमरजेंसी आपातकाल लगाकर  जिस तरीके से बाकी राज्यों में परिणाम आए हैं इसी तरीके से दिल्ली में भी आपको हार का सामना करना पड़ेगा।  मुख्यमंत्री आज भी लोग पलायन करने के लिए करने के लिए मजबूर हो रहे हैं यह लोग बात करेंगे कौन सा पैसा कहां पर इस्तेमाल हो रहा है कि कम से कम राजा को तो भ्रष्टाचार पैसे के दुरुपयोग पर काम से काम नहीं बोलना चाहिए जिन लोगों ने खुद भ्रष्टाचार की दें चारा घोटाला किसके समय में हुआ था श्री चिराग ने आगे चेतन आनंद के बयान पर हमलावर होते हुए कहा कि चेतन आनंद को यह बताना चाहिए कि कौन जिंदा कौम और कौन मुर्दा कौम है? यह किसको बताना चाह रहे हैं कि कौन मुर्दा कौम है पहले तो इस बात को स्पष्ट करें जनता दल यूनाइटेड भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तानी एवं मोर्चा सब लोगों ने पार्टी के स्थापना दिवस पर आकर बता दिया कि कौन सही कौन गलत एनडीए में कौन है और कौन नहीं है? मुझे लगता है उस दिन पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मुझ पर उठे तमाम सवालों का जवाब गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उपस्थित होकर दे दिया इसके बाद अब इस मुद्दे पर चर्चा करने का कोई मतलब नही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image