Join Us On WhatsApp

चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के नए कार्यालय में की गृह पूजा

Chirag on chetan anand

पटना के 01 व्हीलर रोड स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के नए आवंटित कार्यालय में बुधवार को शुभ मुहूर्त में गृह-प्रवेश की पूजा का आयोजन किया गया है। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान अपनी माताजी और पूरे परिवार के साथ पूजा हवन में शामिल रहे। हवन पूजन के कार्यक्रम में जमुई सांसद और बिहार प्रदेश प्रभारी अरुण भारती, लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज की गृह प्रवेश पूजा में लोजपा सुप्रीमो चिराग स्वयं “यजमान” रहे। पार्टी में टूट के बाद खोए हुए सभी चीजें एक एक कर चिराग वापस ले रहे हैं। लोजपा के सन 2000 में स्थापना से 01 व्हीलर रोड का कार्यालय लोजपा की पहचान रहा है। दिवंगत रामविलास पासवान की धर्मपत्नी और चिराग की माताजी, रीना पासवान के लिए ये भावुक पल था जब उनके पुत्र तीन वर्ष बाद पुनः लोजपा के कार्यालय में पूरे धूम धाम से प्रवेश कर रहे हैं। इस मौके पर रीना पासवान ने कहा कि कभी अपने पति के साथ वो यहां आती थीं, आज पुत्र के साथ पुनः इस कार्यालय में आना मेरे लिए भावुक क्षण है। गृह शांति पूजा की शुरुआत से पहले लोजपा के कार्यकर्ताओं एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग ने परिवार के साथ स्व॰ रामविलास पासवान के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस मौके पर पत्रकारों के द्वारा आनंद मोहन और चेतन आनंद के द्वारा दिए गए बयान की वो एनडीए में हैं या नहीं इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि राजद से विधायक का चुनाव जीते चेतन के बयान से स्पष्ट है कि उनकी प्राथमिकता एनडीए को मजबूत करने के बजाय उसमें दरार डालने की है। ऐसा प्रतीत होता है कि वो अभी भी अपने पुराने राजनीतिक ’गुरुजनों’ की विरासत को सहेज कर महागठबंधन की विचारधारा को परोक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं। चिराग ने चेतन आनंद से पूछा है कि पहले तो यह बताएं कि आप यह प्रश्न एनडीए के सदस्य के रूप में पूछ रहे हैं या महागठबंधन के प्रवक्ता के रूप में?पूजा हवन और गृह प्रवेश के तुरंत बाद लोजपा प्रमुख गया के बेलागंज में उप चुनाव में 35 वर्षों के बाद मिली जीत के बाद चिराग समर्थकों के द्वारा गाना बजाए जाने पर राजद समर्थित असामाजिक तत्वों के द्वारा चिराग और लोजपा (रा) समर्थकों पर जानलेवा हमले से पीड़ित परिवारों से मिलने बेलागंज गए हैं। इस मामले में सम्मिलित राजद समर्थित नव सामंतवाद के प्रेरक अपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp