पटना: शुक्रवार को दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से हवाई उड़ानों पर खासा प्रभाव पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 300 उड़ानें देरी से चल रही है। बताया जा रहा है कि ATC में आई खराबी की वजह से फ्लाइट्स को शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से उड़ान में दिक्कतें आ रही है। एक जानकारी के अनुसार ATC के आटोमेटिक मेसेज स्विच सिस्टम में गड़बड़ी हुई है जिसकी वजह से उड़ानों को शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने की वजह से पूरे देश के अन्य एयरपोर्ट पर भी असर पड़ा है।
यह भी पढ़ें - जमानत पर घुमने वाले लोग कभी नहीं कर सकते हैं राज्य का विकास, औरंगाबाद में PM मोदी ने कहा 'डबल इंजन की सरकार...'
ATC में आई खराबी की वजह से बिहार में चुनाव प्रचार के लिए बेतिया गए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का हेलिकॉप्टर करीब 1 घंटे 22 मिनट की देरी से उड़ा। इस दौरान वे अपने हेलिकॉप्टर में बैठे रहे और परेशान रहे। उन्होंने हेलिकॉप्टर उड़ान की अनुमति नहीं मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को फोन लगाया और कहा कि उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी जा रही है फिर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी फोन कर अपनी समस्या बताई और कहा कि आज उन्हें 9 सभाएं करनी है लेकिन हेलिकॉप्टर नहीं उड़ रहा है। जवाब में उन्हें बस इतना ही सुनना पड़ा कि सबके साथ यही दिक्कत है।
करीब 1 घंटे 22 मिनट के बाद चिराग पासवान के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति मिली जिसके बाद वे अपने अलगे पड़ाव की ओर बढ़ सके। केंद्रीय मंत्री इस दौरान हेलिपैड के आसपास खड़े लोगों के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात कर NDA के पक्ष में मतदान की अपील की।
यह भी पढ़ें - शाह ने कहा 'ऐसा किया तो आया जायेगा जंगलराज' तो राहुल ने कहा हम साबित करेंगे कि..., दूसरे चरण के मतदान से पहले...