पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर खींचातानी अभी तक जारी है। एक तरफ कहा जा रहा है कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात कर उन्हें मना लिया है तो दूसरी तरफ जीतन राम मांझी का दर्द अब तक छलक रहा है। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने 15 सीटों की मांग दुहराई। हालाँकि इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए NDA की सरकार बनाने का दावा भी किया लेकिन अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए न्यूनतम अर्हता पूरा करने की कोशिश और वह पूरा नहीं होता देख दर्द भी बयां कर रहे हैं।
गुरुवार को असम के नलबारी में पत्रकारों से बिहार चुनाव को लेकर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। बिहार में मुख्य रूप से दो गठबंधन काम कर रहा है। एक भाजपा-जदयू-हम-लोजपा(रा) और रालोमो के गठबंधन वाली NDA है तो दूसरी तरफ राजद, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट दलों का महागठबंधन। बिहार में यह तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में NDA जीत हासिल करेगा और हमारी सरकार बनेगी। अभी सीट शेयरिंग के मामले में सभी लोग अपनी अपनी बात रख रहे हैं। इसको लेकर बैठक भी चल रही है। अभी राज्य स्तर पर बैठकें हो रही है फिर केंद्र स्तर पर बैठक होगी। इस गठबंधन में हमारी पार्टी हम भी है।
यह भी पढ़ें - बातचीत के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले नित्यानंद राय और चिराग पासवान, सवालों को टाल गए...
हमारी पार्टी के नेताओं का कहना है कि 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारी पार्टी अब तक निबंधित ही है, मान्यता प्राप्त नहीं हो सकी है। इसके लिए जरुरी है कि हमें 6 प्रतिशत वोट मिले या फिर हमारे 8 विधायक हों तो इसके लिए हमारी पार्टी के लोग 15 सीटों की मांग कर रहे हैं। हमारे लोजपा(रा) के लोग भी 35-40 सीटों की मांग कर रहे हैं तो इसी तरह से बात चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है। जब 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी थी तब हमारी अर्थव्यवस्था 11 या 12वें स्थान पर थे और अब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूरी दुनिया सोच रही है कि भारत इतना ताकतवर हो गया, चाँद के दक्षिणी छोड़ पर जाने वाला भारत अकेला देश है। इसी तरह बिहार में नीतीश सरकार में घर घर बिजली पहुंची है जो कि 24 घंटे रहती है। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर है और लोगों की भी इक्षा है कि बिहार में एक बार फिर से NDA की ही सरकार बने।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने की सीएम नीतीश की तारीफ, तीन डिप्टी सीएम की चर्चा पर कहा...