Join Us On WhatsApp

चिराग ने इस बात के लिए JDU-BJP को कहा धन्यवाद, महागठबंधन को लेकर कहा जहाँ अभी तक आपस में बात नहीं बनी बिहार का क्या करेंगे विकास...

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से पटना में मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हम मजबूती से चुनाव जितने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं वहीं उन्होंने महागठबंधन पर तंज भी कसा और कहा ...

Chirag thanked JDU-BJP for this.
चिराग ने JDU-BJP को कहा धन्यवाद, महागठबंधन को लेकर कहा जहाँ अभी तक आपस में बात नहीं बनी बिहार का क्य- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति अपने चरम पर है। एक तरफ NDA ने अपने सारे उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बनी है। NDA में सीट शेयरिंग पर अक्सर कई नेताओं के नाराज होने की खबरें आई लेकिन अब सबकुछ ठीक नजर आ रहा है। चुनाव प्रचार और रणनीति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। शनिवार की सुबह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट बातचीत हुई। 

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बाहर निकले केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात की और कहा कि गढ़ मंत्री बिहार के दौरे पर हैं और हमलोगों के गठबंधन की खूबसूरती और ताकत है कि हमलोग एक दूसरे का हाथ पकड़ और सहयोग कर गठबंधन को मजबूती देते हुए एक एतिहासिक जीत की और अग्रसर हैं ताकि हम उस विकसित बिहार का निर्माण कर सकें जिसकी कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 के विकसित भारत के लिए किया है। उस कल्पना के अनुसार हमारे प्रधानमंत्री की सोच सबसे अधिक विकसित बिहार को बनाने की है। एक वर्ष के अन्दर वे 11 बार बिहार आ चुके हैं जो दर्शाता है कि उनके दिल में बिहार के लिए कितनी जगह है। आज गृह मंत्री बिहार में हैं और हमने भी मुलाकात कर चुनाव प्रचार पर चर्चा की जिससे हम हर सीट जीत कर एक एतिहासिक जीत दर्ज कर सकें।

यह भी पढ़ें   -   BJP के नेता मुसलमानों को बेटी..., कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने पटना में दिया बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे गठबंधन NDA में इतने सुगम तरीके से सब कुछ फाइनल हो जाने के बावजूद हमलोग प्रयासरत हैं कि गठबंधन को और अधिक मजबूत कैसे कर सकें। चिराग पासवान ने कहा कि NDA का माहौल आप सब भी देख रहे हैं जहाँ सभी पांचों दलों ने सहजता से सीट शेयरिंग कर प्रत्याशियों के नाम क्लियर कर लिया है। हमारे सामने महागठबंधन की तरह कोई कंफ्यूजन नहीं है कि एक ही जगह से कई उम्मीदवार को उतार रहे हैं। महागठबंधन में अभी तक एक दूसरे की दावेदारी को काटने का प्रयास कर रहे हैं। तेजस्वी के मुख्यमंत्री चेहरा के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि जब गठबंधन में ही तय नहीं है तो जनता इन्हें किस आधार पर स्वीकार करेगी। मैं नहीं मानता कि जिस गठबंधन के अन्दर इतनी कंफ्यूजन हो वह बिहार के विकास के बारे में सोच भी सकती है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान NDA में अपनी बात मनवाने में सफल रहे और खिलाडी के तौर पर उभरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें खिलाडी और मनवाने की बात नहीं है। बात है कि कितनी अधिक सीट पर कौन सी पार्टी जीत दर्ज कर सके उसे वह सीट मिलनी चाहिए। मैं भाजपा और जदयू का धन्यवाद कहूँगा कि उन्होंने जिस तरह से बड़ा दिल दिखा कर तमाम दलों का सम्मान करते हुए समावेश करते हुए उन्हें सम्मानजनक सीट दी है। इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि लोक्स्भाक चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी 100 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट रहे। उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण समेत अन्य मुद्दों पर बिना नैरेटिव के हमलोग विकास के मुद्दे पर आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें   -   कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी को दिखाई आंख, कहा 'अब इंकलाब होगा..'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp