पटना: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया और कहा कि वे बहुत जल्द ही बिहार की राजनीति में आयेंगे। चिराग ने कहा कि वे मूल रूप से बिहार के लिए ही राजनीति में आये हैं, फ़िलहाल केंद्र में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन आने वाले समय में बिहार को लेकर अपनी योजना बना रहे हैं। वह बिहार में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए अगले विधानसभा चुनाव यानि 2030 में बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे।
चिराग ने कहा कि मैं केंद्र की राजनीति से 2030 तक खुद को मुक्त कर लूँगा और फिर बिहार की राजनीति में आऊंगा। मैं तो इसी बार विधानसभा चुनाव में बिहार की राजनीति में शामिल होना चाहता था लेकिन अब 2030 तक आने की योजना पर काम कर रहा हूँ। चिराग ने कहा कि अभी उनका ध्यान मुख्य रूप से पार्टी और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूत करने पर है लेकिन अगले चार से पांच वर्षों में बिहार पर खुद को केन्द्रित करूंगा। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान 2014 में NDA में शामिल हुए, कई अहम् मंत्रालयों में काम भी किया और 2020 में उनके निधन के बाद पार्टी की कमान उनके चाचा पशुपति पारस के हाथों में चली गई। 2021 में जब चिराग पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने लगी तो पार्टी का बंटवारा हो गया।
यह भी पढ़ें - मोकामा सीट से बाहुबली अनंत सिंह की जीत का जश्न मनाने की तैयारी शुरू, समर्थकों ने कहा 'एकतरफा वोट पड़ा है..'
पार्टी में चल रहे घमासान के बीच चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा(रा) से 2020 विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़े और फिर 2024 लोकसभा चुनाव में वे NDA में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हें भी केन्द्रीय कैबिनेट में जिम्मेदारी मिली जिसके बाद वे NDA में मजबूत साझेदार की भूमिका निभा रहे हैं। 2025 विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और वे मजबूती से NDA की सरकार बनाने के पक्ष में हैं।
यह भी पढ़ें - NDA अपने 20 वर्षों के कार्यकाल का दे रिपोर्ट कार्ड, हमने बना लिया है 5 वर्षों का रोडमैप, कांग्रेस ने...