पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही मुख्य गठबंधन NDA और महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी मंथन चल रहा है। दोनों ही गठबंधन की तरफ से सीट शेयरिंग को लेकर ऑल इज वेल होने का दावा जरुर किया जा रहा है लेकिन NDA में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। सूत्रों से खबर आ रही है कि चिराग पासवान को भाजपा ने 22 से 25 सीटों का ऑफर किया है जबकि चिराग 30 से 40 सीट और उप मुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़े हुए हैं। अब इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि चिराग पासवान ने गुरुवार को एक आपात बैठक बुलाई है। चिराग की पार्टी लोजपा(रा) के बिहार प्रभारी एवं जमुई के सांसद अरुण भारती ने एक पत्र जारी कर आपात बैठक बुलाई है।
आपात बैठक में बिहार चुनाव सह प्रभारी, बिहार प्रदेश पार्टी के सांसद, बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव, बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष (मुख्य अंग) और बिहार प्रदेश प्रकोष्ठ अध्यक्षों को अनिवार्य रूप से शामिल होने का निर्देश जारी किया गया है। पत्र में अरुण भारती ने लिखा है कि गुरुवार को सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में बिहार चुनाव को लेकर आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें उपरोक्त सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शामिल होना है। बैठक में चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें - NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा 'मेरी मांग ...'
बता दें कि चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों के बीच बुधवार को खगड़िया के शहरबन्नी में अपने पिता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि समारोह के दौरान चिराग पासवान ने किसी भी प्रकार की नाराजगी की बात से इंकार कर दिया और कहा था कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और हम कोई नाराज नहीं हैं। चिराग ने कहा था कि मेरी बस एक ही मांग है और वह मांग है बिहार को फर्स्ट और बिहारी को फर्स्ट बनाना।
बैठक को लेकर जमुई के सांसद एवं चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने कहा कि कल चुनाव को लेकर पार्टी की अहम बैठक होने वाली है। बैठक में रणनीति बनाई जाएगी और कल जो भी निर्णय लिए जाएंगे सब आलोगों को बता दिया जाएगा। इस दौरान गठबंधन में ऑल इज वेल है के सवाल अरुण भारती खीज उठे और कहा यह सवाल हर बार हमसे ही क्यों? आप गठबंधन के अन्य तीन दलों के नेता से यह सवाल क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने जीतनराम मांझी के चुनाव नहीं लड़ने के बयान पर कहा कि उनके पास अनुभव अधिक है, हमलोगों को भी सीखने का मौका मिलेगा।
उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि बातचीत चल रही है। रही बात नीतियों की तो हमारी पार्टी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। पार्टी चुनाव को लेकर क्या फैसले लेगी इसी बात को लेकर कल बैठक है, उसके बाद बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार का भविष्य हैं, पहले हमलोग कहते थे और बिहार की जनता कह रही है। आने वाले समय में चिराग पासवान का विजन ही बिहार में लागू होगा।
यह भी पढ़ें - इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे बाहुबली पूर्व विधायक 'अनंत सिंह', पढ़ें, होंगे निर्दलीय या किसी पार्टी के उम्मीदवार...