Bikram : पटना जिले में बिक्रम प्रखंड के रानीतालाब थानाक्षेत्र में कनपा पुल के पास पुलिस ने मध निषेध विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। इधर, पुलिस जब ट्रक की जांच शुरू की तो देखा कि बाहर से चोकर का बोरा लदा हुआ है और बीच में अंग्रेजी शराब की खेप को छुपाया गया है जो यूपी से लाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस जब्त शराब की गिनती कर रही है। थानाप्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मध निषेध और उत्पाद विभाग की सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की है जहां यूपी नंबर ट्रक से चोकर के बोर के आर में यूपी से लाई जा रही अंग्रेजी शराब के खेप को बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।जिसमें एक ट्रक चालक है जबकि दूसरा उसका साथी है गिरफ्तारों से पूछताछ जारी है। साथ ही शराब की गिनती की जा रही है।
बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट