क्रिस मार्टिन इस वक्त इंडिया टूर पर हैं. ऐसे में वह पूरे इंडिया में छा गए हैं. कोल्डप्ले का इंडिया टूर शुरू हो चुका है और इसका कॉन्सर्ट रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ था. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. जिन्होंने खूब एंजॉय किया. क्रिस मार्टिन ने भी अपने फैंस को खुश कर दिया. कॉन्सर्ट ने क्रिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. जैसे ही क्रिस ने जय श्री राम के नारे लगाए वैसे ही पूरा स्टेडियम भी गूंज उठा.
बता दें कि, क्रिस मार्टिन ने कॉन्सर्ट में जैसे ही जय श्री राम बोला तो उनके फैंस खुशी से चिल्लाने लगे. इतना ही नहीं वो ऑडियन्स से बातचीत करते हुए भी नजर आए. क्रिस हाल ही में मंदिर भी गए थे जिसके बारे में उन्होंने ऑडिन्स को बताया. उन्होंने कहा कि, मैंने आपको कल मंदिर में देखा था, मुझे आप याद हैं. जानकारी के मुताबिक, क्रिस मार्टिन ने अपने कॉन्सर्ट से एक दिन पहले मंदिर के दर्शन किए थे. वो अपनी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन के साथ मुंबई के बाबुलना मंदिर में गए थे. जहां पर उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए.
इसके साथ ही साथ खबर है कि, डकोटा ने नंदी महाराज के कान में विश मांगी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. क्रिस और उनकी गर्लफ्रेंड की मंदिर की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. बता दें कि, कोल्डप्ले की फैन फॉलोइंग इंडिया में बहुत तगड़ी है उनके कॉन्सर्ट के टिकट्स तुरंत ही बिक जाते हैं. इंडिया में कोल्डप्ले 18,19 और 21 जनवरी को कॉन्सर्ट होने वाला है. 18,19 को उनके कॉन्सर्ट हो चुके हैं और अब फैंस को 21 जनवरी के कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार है.