Danapur- क्रिसमस डे पूरे धूमधाम से देश विदेश में मनाया जा रहा है, बिहार के भी विभिन्न चर्चाओं में सुबह से ही बच्चों और अन्य लोगों की भीड़ दिख रही है. कई बच्चे संता के ड्रेस में चर्च आए हैं.
वहीं पटना के दानापुर मिलिट्री कैंटोनमेंट में स्थित ऐतिहासिक संत ल्यूक चर्च में आज क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.इस अवसर पर चर्च के फादर विपिन ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया।इस चर्च का निर्माण साल 1830 में हुआ था.
चर्च में दानापुर के नागरिकों के साथ-साथ सेना के सभी जवान और अधिकारी भी शामिल हुए। फादर विपिन ने बताया कि यह चर्च लगभग 194 वर्षों से इस क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यहां हर वर्ष क्रिसमस डे का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोग और सेना के अधिकारी एक साथ मिलकर इस शुभ दिन को मनाते हैं।
प्रार्थना सभा में शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया गया। चर्च को क्रिसमस की रोशनी और सजावट से भव्य रूप से सजाया गया था। इस पवित्र दिन पर लोगों ने प्रार्थनाएं कीं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
चर्च में बच्चों ने क्रिसमस कैरल गाए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन ने दानापुर वासियों और सेना के जवानों के बीच आपसी एकता और भाईचारे को और प्रगाढ़ किया।
फादर विपिन ने बताया कि संत ल्यूक चर्च न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि इतिहास और आस्था का प्रतीक भी है, जो आज भी अपने गौरवशाली अतीत की याद दिलाता है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट