पटना में छठ घाटों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पटना के जिला प्रशासन पूरी तरीके से तत्पर हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो बार पटना के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया है
पटना के सबसे vvip छठ घाटों में से एक nit घाट में अगर आप आ रहे हैं तो यहां पूरी व्यवस्था की गई है. यहां बर्केटिंग की व्यवस्था है आप ब्रैकेटिंग के बाहर जाकर के आप किसी परिस्थिति में अर्ध नहीं दे सकते हैं. चेंजिंग रूम की व्यवस्था है हर चेंजिंग रूम के बाहर एक महिला पुलिस को तैनात किया गया है
इस घाट पर छह एनडीआरएफ एसडीआरएफ की विशेष टीम को तैनात किया गया है क्योंकि किसी भी परिस्थिति में किसी को कोई खतरा न हो और डूबने की स्थिति में उसे बचाया जा सके
पटना के nit घाट पर एक दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर 30 से अधिक महिला पुलिसकर्मी को लगाया गया है. 20 से अधिक ट्रैफिक पुलिस के जवान को लगाया गया है तो nit घाट से लेकर अशोक राज पथ तक तैनात रहेंगे.
अशोक राज पथ से लेकर घटक लगभग 150 पुलिस के जवान अधिकारी को तैनात किया गया है
पटना के nit घाट पर लगभग 25 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं
पटना के nit घाट पर तीन डीएसपी को तैनात किया गया है और 25 दरोगा को तैनात किया गया है
घाट पर पटाखा छोड़ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है पूरी तरीके से पटना के घाट पर लिए और घाट तैयार है