Daesh NewsDarshAd

छठ को लेकर सीएम से लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार

News Image

 पटना में छठ घाटों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर पटना के जिला प्रशासन पूरी तरीके से तत्पर हैं 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो बार पटना के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया है 

 पटना के सबसे vvip छठ घाटों में से  एक nit घाट में अगर आप आ रहे हैं तो यहां पूरी व्यवस्था की गई है. यहां बर्केटिंग की व्यवस्था है आप ब्रैकेटिंग के बाहर जाकर के आप किसी परिस्थिति में अर्ध नहीं दे सकते हैं. चेंजिंग रूम की व्यवस्था है हर चेंजिंग रूम के बाहर एक महिला पुलिस को तैनात किया गया है

 इस घाट पर छह एनडीआरएफ एसडीआरएफ की विशेष टीम को तैनात किया गया है क्योंकि किसी भी परिस्थिति में किसी को कोई खतरा न हो और डूबने की स्थिति में उसे बचाया जा सके 

 पटना के nit घाट  पर एक दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर 30 से अधिक महिला पुलिसकर्मी को लगाया गया है. 20 से अधिक ट्रैफिक पुलिस के जवान को लगाया गया है तो nit घाट से लेकर अशोक राज पथ तक तैनात रहेंगे.

 अशोक राज पथ से लेकर घटक लगभग 150 पुलिस के जवान अधिकारी को तैनात किया गया है

 पटना के nit घाट पर लगभग 25 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं

 पटना के nit घाट पर तीन डीएसपी को तैनात किया गया है और 25 दरोगा को तैनात किया गया है 

 घाट पर पटाखा छोड़ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है पूरी तरीके से पटना के घाट पर लिए और घाट तैयार है 

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image