Join Us On WhatsApp
BISTRO57

छठ को लेकर जिला प्रशासन 38कृत्रिम घाट का निर्माण करा रही है निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री

Chth ko lekr jila prshasn 38kitrim ghat ka nirman kra rhi ha


 

 

लोक आस्था के महा पर्व छठ के लिए जिला प्रशासन और निगम के द्वारा छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है लेकिन काफी संख्या में छठ घाट तैयार नहीं है और खतरनाक है जिसको देखते हुए 38 कृत्रिम घाटों का भी निर्माण विभाग कराएगा जिसमें छठ व्रती व्रत कर सकेंगे विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि लोक आस्था के पर्व में कृत्रिम तलाव में भी पूरी सुविधा दी जाएगी और जिस तरह से ये पर्व स्वच्छता का संदेश देता है । उस तरह से पूरे विभाग के द्वारा स्वच्छता के लिए मुहीम् भी चलाई जाएगी।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp