लोक आस्था के महा पर्व छठ के लिए जिला प्रशासन और निगम के द्वारा छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है लेकिन काफी संख्या में छठ घाट तैयार नहीं है और खतरनाक है जिसको देखते हुए 38 कृत्रिम घाटों का भी निर्माण विभाग कराएगा जिसमें छठ व्रती व्रत कर सकेंगे विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि लोक आस्था के पर्व में कृत्रिम तलाव में भी पूरी सुविधा दी जाएगी और जिस तरह से ये पर्व स्वच्छता का संदेश देता है । उस तरह से पूरे विभाग के द्वारा स्वच्छता के लिए मुहीम् भी चलाई जाएगी।