बिग बॉस सीजन 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग इन दिनों छाई हुई हैं. जब से बिग बॉस खत्म हुआ है, उसके बाद से कई वीडियो और फोटोस वायरल हुए, जिस पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया है. इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने एक फोटो शूट कराया, जिसमें उनका हॉट लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है. बता दें कि, चुम दरांग अपने काम के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. इन तस्वीरों में चुम का बेहद सिजलिंग और खूबसूरत लुक देखने को मिला. उन फोटोस में एक्ट्रेस डेनिम शर्ट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. चुम दरांग ने इन तस्वीरों में अपने शर्ट के बटन खोले हुए हैं और वो कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपना लुक शॉर्ट कर्ली हेयर और सेटल मेकअप से कंपलीट किया है. हर तस्वीरें में उनकी मदमस्त अदाएं अब फैंस का दिल लूट रही हैं.
इधर, चुम की इन तस्वीरों पर जहां फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं. ऐसे में भला रूमर्ड बॉयफ्रेंड करणवीर मेहरा कमेंट करने से पीछे कैसे रहते. दरअसल, वो खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा कि, ‘बिजी बी.’ बता दें कि, बिग बॉस 18 में चुम की करणवीर मेहरा से बहुत गहरा बॉन्ड बन गया था. करण तो एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे हैं. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो, चुम गंगूबाई काठियावाड़ी समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में डेब्यू किया था.