बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के बीच रोमांटिक बॉन्ड को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब भाई थी. वहीं, अब घर के बाहर भी दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है. दरअसल, बिग बॉस 18 के विनर बनने के बाद करण वीर ने चुम संग अपनी कई कोजी तस्वीरें शेयर की हैं. जिनके बाद एक बार फिर फैंस ने अटकलें लगाना शुरू रर दिया है कि करण और चुम दरंग एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.बता दें कि बुधवार को, करण वीर मेहरा ने अपने एक्स अकाउंट पर चुम के साथ रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. तस्वीरों में बिग बॉस 18 विनर चुम को थामे हुए कैमरे के सामने पोज़ देते हुए नजर आए. तस्वीरों में से एक में चुम करण को किस करती हुई भी दिखीं. वहीं, तस्वीरें शेयर करने के साथ करण ने जो कैप्शन लिखा है उसने भी हर किसी का ध्यान खींचा है.
दरअसल, करण ने लिखा है कि, ''मैंने जो कुछ भी सोचा है वो सिर्फ वक्त आने पे कर जाऊंगा. तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हारे पे मर जाऊंगा.' याद दिला दें कि, बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ था. करण वीर मेहरा सीजन 18 के विनर बने थे वहीं चुम भी फाइनलिस्ट में से एक थे. शो के बाकी के फाइनलिस्ट में विवियन डीसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह थे.