Motihari- पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पूर्व जिला परिषद की पुत्री, एक न्यायालय का क्लर्क और उसकी पत्नी शामिल हैं।
पुलिस ने बंजरिया थाना के झखिया गांव में छापेमारी के दौरान काफी संख्या में ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद की हैं। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व जिला परिषद सदस्य मंजू देवी की बेटी पूजा कुमारी, सिविल कोर्ट के क्लर्क बाबूलाल साहनी और उसकी पत्नी उषा देवी नए वर्ष में शराब की डिलीवरी करने के लिए काफी संख्या में शराब की बोतलों का स्टॉक किया था। सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम बनाई गई और छापेमारी की जिसके बाद बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. शराब तस्करी के आरोप में इन सभी की गिरफ्तारी भी की गई है, और आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट