चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर क्रिकेट फैंस लगातार एक्साइटेड हैं. इस बीच अब इस टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जाना है. दरअसल, चौथे मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम भिड़ेगी. क्रिकेट के दो स्तंभ माने जाने वाले इन दोनों देशों के बीच यह मुकाबला एशेज से कम रोमांचक नहीं होगा.
वहीं, दोनों ही टीमों का यह पहला मैच है तो दोनों ही जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगी. वहीं, गौर करने वाली बात यह भी है कि, एक ओर स्टीव स्मिथ की टीम चोट और रिटायरमेंट की वजह से अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना उतर रही है तो दूसरी ओर इंग्लैंड की भी कुछ ऐसी ही हालत है.
इधर, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम की पिच सामान्यतौर पर धीमी मानी जाती है, जहां तेज गेंदबाजों को शायद ही कोई उछाल मिले. ट्रैक से कुछ हासिल करने के लिए उन्हें अपनी लाइन और लेंथ को बेहतर रखना होगा. हालांकि, स्पिनरों को पिच से सहायता मिलेगी. लेग स्पिनर टर्फ पर सबसे प्रभावी होने की संभावना है.