भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरूआत एडिलेड में हो गई है. पिंक बॉल टेस्ट को लेकर भारत के क्रकेट फैंस खिलाड़ियों से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. दरअसल, ज्यादातर रेड बॉल से खेलने वाली टीम इंडिया के लिए एडिलेड में एक अलग अनुभव होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर 2020 में पिंक बॉल टेस्ट खेला था. वहीं, कुछ सालों की गतिविधियों पर नजर डालें तो, टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर आखिरी पिंक बॉल टेस्ट एडिलेड में ही खेला था.
अब एक बार फिर टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट के लिए एडिलेड ओवल के मैदान पर उतरी है. 2020 में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. टीम इंडिया के पिंक-बॉल टेस्ट के रिकॉर्ड की बात करें तो, भारत ने अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट खेल लिए हैं. चार मैचों में भारत ने तीन में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को पिंक बॉल टेस्ट में इकलौती शिकस्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में एडिलेड में ही मिली है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया कैसा परफॉर्म करती है.
वहीं, पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया ने अपना सर्वाधिक स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बनाया था. भारत ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में 347/9 रन बोर्ड पर लगाए थे. वहीं टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में सबसे लो टोटल 36 रनों का बनाया था, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बना था. अब तक खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.