Daesh NewsDarshAd

जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय दुकानदार के बीच झड़प, इंस्पेक्टर समेत कई लोग घायल..

News Image

Jahanabad - छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर जहानाबाद में हमला हो गया, जिसमें इंस्पेक्टर समय पांच पुलिसकर्मी घायल हो गया, दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

 मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय लोगों मे झड़प का मामला सामने आया है।इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए,वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष से भी पांच लोग भी घायल है।जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल लोगो ने उत्पाद विभाग की टीम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

यह घटना जिले के परस बिगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव की  है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम बीते शाम शराब को लेकर झुनाठी गांव स्थित कलाली पर छापेमारी करने पहुंची थी।जहां एक दुकान के पास गाड़ी खड़ी कर उत्पाद विभाग की  टीम ने ब्रेथ एनालाइजर संदिग्ध लोगो जांच किया।इस दौरान आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग जुट गए, पहले पुलिस और स्थानीय लोगों मे बहस हुई और झड़प हो गयी,इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने देखते ही देखते ही पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया।इस घटना में सब इंस्पेक्टर कुमार सत्यम समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि झड़प के दौरान उपस्थित लोगों ने ईट पत्थर,लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया.
उन्होंने बताया कि इस घटना में कैदी वाहन में बैठे एक कैदी भी घायल हो गया है।घटना के दौरान पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे,इधर स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग अपनी दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान उत्पाद विभाग की पुलिस आई और शराब पीने की बात कहने लगी,जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर पांच लोगों को घायल किया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।इधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव भी मौके पर पहुंच गए,विधायक ने उत्पाद विभाग की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।उन्होंने कहा कि अगर जांच नहीं हुई तो हमलोग सड़क पर उतरकर इसका प्रतिकार करेंगे।

जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image