Daesh NewsDarshAd

रक्सौल जंक्शन पर आपस में भिड़े,GRP ने कस्टम विभाग के अधिकारी को हिरासत में लिया...

News Image

Motihari - बड़ी खबर पोल्ट्री चंपारण जिले के रक्सौल रेलवे स्टेशन की है जहां रेल पुलिस(GRP ) और कस्टम विभाग के अधिकारी आपस में ही उलझ गए और एक दूसरे को अपना पावर दिखने लगे. जीआरपी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने कस्टम विभाग के अधिकारियों को थाने में बैठा लिया है.

 मिली जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग की टीम ने रक्सौल स्टेशन पर करीब 25 लख के  ई सिगरेट को बरामद किया था. कस्टम विभाग की कार्रवाई चल ही रही थी तभी रक्सौल जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार वहाँ दल बल के साथ पहुँच, और कस्टम की टीम से ही उलझ गए. दोनों तरफ के अधिकारियों ने अपने-अपने पावर का दोस्त जमाते हुए एक दूसरे को तुम-तराक करने लगे. उसके बाद जीआरपी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने स्टेशन परिसर में बिना पुलिस को जानकारी दिए हुए तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया, और रक्सौल कस्टम विभाग के सुपरिटेंडेंट सहित तीन इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर थाना पर बैठा लिया. दोनों विभाग के अधिकारियों ने अपने सीनियर अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है, इसके बाद कस्टम विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

 ऐसा लगता है कि सीनियर अधिकारियों के हास्य के बाद ही यह मामला सुलझ पाएगा, अब देखना है कि दोनों विभाग के के अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई में किस सही और किस गलत ठहराया जाता है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image