मुख्यमंत्री के बेटे निशांत का बयान
अपनी माँ मंजू कुमारी सिन्हा के जयंती पर दिया बयान
मेरी मां का जन्म तिथि है वह हमारे बीच नहीं है इस बात का दुख है
वह जहां भी रहे खुशी से रहे उनका आशीर्वाद मेरे पर बना रहे, यही कामना करता हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नीतीश को लाडला मुख्यमंत्री बताया इस पर निशांत का बयान
गठबंधन है तो बोलेंगे ही अच्छा है
राज्य के सारे युवाओं को और उम्र के हर तबके के लोगों को आवाहन करते हैं कि वोट करें
हमारे पिता ने विकास किया है पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दे दिया उसके बाद भी विकास का क्रम जारी रखा
इस बार थोड़ा सीट बढ़ाना मांगता है ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें
अपने पार्टी के भी कार्यकर्ताओं को भी मैं आह्वान करता हूं कि जाइए जन-जन तक उन्होंने 19 सालों में काम किया है उसको जन-जन तक पहुंचाएं
जनता को मालूम होना चाहिए ना कि क्या हुआ है उसमें कमी नहीं होनी चाहिए
एनडीए भी और हमारे जदयू भी घोषित करें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने उन्होंने बहुत विकास किया है
जो भी कहेंगे जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएंगे क्या करना है जनता देखेगी कौन क्या करेगा