Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सीएम नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा

Cm nitish kumar ki bdi ghoshna



 नियुक्ति पत्र समारोह मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान 


 लालू राबड़ी का राज्य पर बड़ा ब्यान  कुछ नहीं था बिहार मे 2005 से पहले.  कोई घर से नहीं निकलता था. 


 65000 से अधिक नियोजित शिक्षकों की भी बहाली जल्द विशिष्ट अध्यापक के तौर पर होगी 


 बाकी सभी लोग भी आ जाएं और वह भी सरकारी शिक्षक बन जाए 


 बाकी बचे सभी नियोजित शिक्षकों के भी परीक्षा जल्द होगी



 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों से अपील किया था जो नियोजित शिक्षकों को जाकर बोलिए कि वह साक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बन जाए

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी घोषणा जो नियोजित शिक्षक राजकर्मी बने हैं वह उसी स्कूल में रहेंगे

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों से अपील किया कि हाथ उठाकर बोलिए सबको अच्छे से पढ़ाइगा

 2005 पहले स्कूल और शिक्षक दोनों की कमी थी. 


 मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में साइकिल योजना चलाई थी. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से आह्वान किया कि पुराना चीज को याद रखिए अभी क्या हो रहा है यह भी याद रखें 


मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि दो बार हमसे गलती हो गई. इधर-उधर चले गए 


 उन्होंने फिर घोषणा की की अब हम कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे भाजपा से मेरा रिश्ता 1995 से है.


 आप कभी इधर-उधर नहीं होगा हम लोग साथ रहेंगे

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp