गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान गया पहुंचे। मुख्यमंत्री जैसे ही बोधगया पहुंचे, भीड़ से 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगने लगे। थोड़ी देर में पुलिस वाले भीड़ की ओर दौड़े। पुलिस को आता देख नारेबाजी कर रहे लोग भाग खड़े हुए। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी भी नीतीश कुमार के साथ थे।
मुख्यमंत्री बतासपुर गांव में बने बतासपुर डैम का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान भी भीड़ से 'लालू यादव जिंदाबाद' के नारे लगने लगे।
गया में नीतीश कुमार ने 14 लाख 37 हजार 96.09 करोड़ की लागत से बनने वाली 1,714 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।