Daesh NewsDarshAd

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे जेडीयू कार्यालय

News Image

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल यु के कार्यालय में दानवीर शूरवीर भामाशाह के जयंती समारोह में पहुंचे लेकिन इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार मेहमान बनकर आए थे लेकिन इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार मेजबान बन गए 

 इस वीडियो को जरा गौर से देखिए जब जदयू के विधान परिषद के सदस्य ललन शराफ जब उनका स्वागत करने गए तो देखिए किस तरीके से उन्होंने स्वागत के लिए जो पाग और गमछा लाया गया था उसको उन्होंने उनके हाथ से ले लिया और उन्हें नीतीश कुमार ने उन्हें पहना दिया 

 उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कई मंत्रियों को भी पाग और गमछा पहनाया 

 नीतीश कुमार का यह अनुभव नया था इसे देखकर सभी मंत्री चौंक गए क्या के नीतीश कुमार मेजबान नहीं मेहमान थे लेकिन उन्होंने ही सबका स्वागत करना शुरू कर दिया नीतीश कुमार का यह वीडियो भी सामने आ गया

Darsh-ad

Scan and join

Description of image