चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार पारी खेलते हुए भारत ने खिताब अपने नाम कर लिया है. इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल कायम है. इस दौरान खिलाड़ियों ने तो कई रिकॉर्ड भी बनाए. साथ ही कोच गौतम गंभीर के नाम भी एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इसी क्रम में दुबई से लौटे गौतम गंभीर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जीत को लेकर पहला रिएक्शन दिया. चैंपियंस ट्रॉफी के सफल अभियान के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर दुबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे.
वहीं, इस दौरान पत्रकारों के जवाब में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि, मैं बहुत खुश हूं, पूरा देश खुश है." इधर, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर जब एयरपोर्ट पहुंचे तो कई फैंस उनके स्वागत में खड़े थे. इस दौरान एक फैन ने गंभीर को भगवान राम जी की मूर्ति गिफ्ट में दी. गंभीर ने भी उस गिफ्ट को स्वीकार किया. गौतम गंभीर ने बतौर प्लेयर और बतौर कोच आईपीएल का खिताब जीता. उन्होंने अब बतौर प्लेयर और बतौर कोच आईसीसी खिताब भी जीत लिया है. वह ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.
बता दें कि, टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा. रोहित की कप्तानी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते. फाइनल से पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया. इन सभी मैचों में टीम इंडिया को जीत के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं हुई. फाइनल में भी कभी ऐसा नहीं लगा कि यहां से भारत मैच हार सकती है. भारतीय खिलाड़ियों में एक ओर जहां खुशी का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट फैंस भी एक्साइटेड हैं.