Daesh NewsDarshAd

कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पत्रकारों से की बात, रोहित शर्मा की कप्तानी पर दी प्रतिक्रिया

News Image

भारतीय टीम एक बार फिर से बड़े मुकाबले के लिए तैयारी कर रही है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट भारतीय खिलाड़ियों को खेलनी है, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. ऐसे में टीम इंडिया के कोच ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत की और कई अहम सवालों का जवाब दिया. साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कई खुलासे भी किए. इस दौरान कोच गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है. गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि, भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है. 

साथ इस दौरान गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि, क्या उन्हें डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महसूस होता है जब टीम बदलाव के दौर में थी, उन्होंने कहा कि, मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं. बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ियों को देख रहा हूं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. वहीं, इस सवाल के बाद कोच गौतम गंभीर से कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सवाल किया गया कि, अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो आखिरकार टीम की कप्तानी कौन करेगा ?

इस बारे में गौतम गंभीर ने कहा कि, जसप्रीत बुमराह टीम के उपकप्तान हैं. अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर बुमराह ही टीम के कप्तान होंगे. वहीं शुभमन गिल से ओपन कराने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अभी प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ नहीं बता सकता हूं, हम अपने बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे. आगे उन्होंने कहा कि, मैं बदलाव या इस तरह की चीजों के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरे दिमाग में केवल एक बात है कि हम पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहे हैं. हमारे ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जो भविष्य में भी काफी कुछ हासिल करेंगे. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image