Join Us On WhatsApp

कॉलेज से एडमिट कार्ड लाने गई युवती हुई लापता, परिजन लगाते रहे दो थानों की चक्कर, बेटी का मिला कंकाल...

College se admit card lane gayi yuvati hui laapata, parijan

Vaishali : वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के पिरापुर में एक लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं बताया जा रहा है कि, लड़की भगवानपुर स्थित LN कॉलेज में अपने एडमिट कार्ड लाने गई थी लेकिन अचानक कॉलेज से ही लापता हो गई और उसका कोई को खोज खबर नहीं मिल पाया। वहीं पीड़ित परिवार के द्वारा इसकी सूचना लिखित रूप में भगवानपुर थाने की पुलिस और गोरौल थाना की पुलिस को दिया गया। लेकिन, दोनों थाने की पुलिस एक दूसरे पर फेंकते नजर आए। इसके बाद वैशाली एसपी को भी इसकी लिखित आवेदन दी गई। जिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित पक्ष ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट से नोटिस पर भगवानपुर थाने की पुलिस को दिया गया। लेकिन, पुलिस ने पीड़ित का सुध लेने को तैयार तक नहीं हुआ। अब गांव के मकई एक खेत में शव जमीन के नीचे से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

मृतक लड़की की पहचान गोरौल थाना क्षेत्र के पिड़ापुर मथुरा के रहने वाले विरचंदर सिंह के पुत्री साजन कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि, लड़की 27 मई को को एडमिट कार्ड लाने भगवानपुर स्थित LN कॉलेज पहुंची थी। लेकिन, वहां से अचानक गायब हो गई। फिर, 28 तारीख को परिवार वालों ने भगवानपुर थाने में FIR दर्ज करने के लिए पहुंची थी। लेकिन, वहां से उसे गोरौल थाने जाने के लिए कहा गया। 

इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने 29 तारीख को गोरौल थाने में आवेदन दिया। लेकिन, गोरौल थाने की पुलिस उसे भगवानपुर थाना जाने का आदेश दिया। वहीं दो थाने के चक्कर में पीड़ित पक्ष की सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने 10 दिन बाद वैशाली एसपी को इसकी लिखित आवेदन दिया। उस पर भी कोई कार्रवाई पुलिसकर्मी करना मुनासिब नहीं समझे। जिसके बाद पिड़ित पक्ष ने कोर्ट का सहारा लिया और अब लड़की के शव मिलने के बाद FIR पुलिस ने दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की बात बताई। इस मामले को लेकर महुआ डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि, शव देखने से लगता है कि 20-25 दिन पहले का है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सदर अनुमंडल के डीएसपी 2 गोपाल मंडल बताया कि, हमारे संज्ञान में अभी आया है पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp