Katihar - टोला सेवक लीला कुमारी की हत्याकांड के मुख्य आरोपी को कटिहार की सीमापुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई हनुमान के बाद की गई थी .
इस संबंध में कटिहार सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने मीडिया कर्मियों को बताया कि बीते चार दिसम्बर को संध्या करीब छह बजे ओ०पी० अध्यक्ष सेमापुर को ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि सेमापुर बाजार काली मंदिर के पीछे टीन का टाटी से निर्मित घर में एक महिला की हत्या हुई है, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी, मृतका की पहचान लीला कुमारी टोला सेवक के रूप में की गई.साथ ही जाँच के दौरान ओ०पी० अध्यक्ष को जानकारी मिली कि उक्त महिला की हत्या चन्दन सिंह नामक आरोपी ने चाकू मारकर किया है, जो बरारी थाना के दुर्गापुर कुशवाहा टोला का रहने वाला है, इसके बाद पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी करते हुए आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया.तथा अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग है. मृतका का और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी में अनबन की वजह से आरोपी ने उसकी चाकू मार कर हत्या कर दी.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट