पिछले दिनों से लगातार खेल रत्न अवॉर्ड नॉमिनेशन को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ था. यूं कहा जाए तो कयासों का सिलसिला जारी था. लेकिन, अब यह कन्फ्यूजन खत्म हो गया है और लिस्ट से पर्दा उठ गया है. दरअसल, खेल मंत्रालय की ओर से साल 2024 के खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. खेल रत्न अवॉर्ड की बात करें तो, इसमें 4 एथलीट के नाम चुने गए हैं, जिसमें एक पैरा एथलीट भी हैं. भारत की युवा निशानेबाजे मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक खेलों में दो मेडल जीते थे और उनके नॉमिनेशन को लेकर काफी कन्फ्यूजन भी हुआ, हालांकि अब सारे कन्फ्यूजन खत्म हो गए हैं.
बता दें कि, मनु भाकर के अलावा चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश, भारतीय मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. तो वहीं, अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों में रिकॉर्ड 17 पैरा एथलीट हैं. जितने भी विजेताएं हैं, उनको 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में एक खास कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान करेंगी. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, 22 वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल और मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
हालांकि, पिछले दिनों यह भी खबर सामने आई थी कि, मनु का नाम इस लिस्ट में नहीं है, जिसके बाद में मनु ने स्वीकार किया कि नॉमिनेशन भरते समय शायद उनसे ही चूक हुई थी. मामला सुलझने के बाद मनु को पुरस्कार मिलने को लेकर कोई शक नहीं था. पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीता. इधर, 18 साल के गुकेश सबसे युवा वर्ल्ड चैम्पियन बने जो पिछले साल चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक गोल्ड मेडल में भी सूत्रधार रहे थे. पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालम्पिक में टी64 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था. यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिये कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं.