Patna News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के महागठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस एक्शन में आ गई है। कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को 15 जून को पटना पहुंचने का निर्देश दिया है। वहीं आज शुक्रवार को विधायकों को 5:00 बजे शाम में होटल चाणक्य में बुलाया गया है, और एक बड़ी बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को तैयारी को लेकर की जाएगी। बैठक में सीट फॉर्मूला को लेकर सभी विधायकों से राय विचार विमर्श होगा। इसके बाद अगले मीटिंग में इस सीट फार्मूले को लेकर तेजस्वी यादव के सामने कांग्रेस के नेता सीट फार्मूला का प्रस्ताव रखेंगे।