Join Us On WhatsApp

कांग्रेस हारी नहीं है बल्कि..., प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर फोड़ा ठीकरा, कहा 'चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा लेकिन...'

कांग्रेस हारी नहीं है बल्कि..., प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर फोड़ा ठीकरा, कहा 'चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा लेकिन...'

Congress has not lost, but rather...
कांग्रेस हारी नहीं है बल्कि..., प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर फोड़ा ठीकरा, कहा 'चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और उसके सभी घटक दलों की करारी हार हुई है। महागठबंधन के सभी घटक दल अब अपनी हार की समीक्षा करने में जुट गई है। केंद्रीय नेतृत्व के साथ हार की समीक्षा को लेकर बैठक के लिए बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले दर्श न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत गलतियाँ हुई होंगी लेकिन इतनी बड़ी गलती नहीं हुई थी कि इस तरह से हारना पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमलोग हारे नहीं बल्कि हराए गए हैं।

दर्श न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अभी हमलोग आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में SIR के मुद्दे पर प्रदर्शन की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच हम चुनाव में हार की समीक्षा भी कर रहे हैं। सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया गया है कि अपने अपने जिलों में हार की समीक्षा करें और विस्तृत रिपोर्ट जमा करें जिसे हम केंद्रीय नेतृत्व को भी सौंपेंगे। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ते हुए कहा कि हार जीत का सिलसिला तो चलता रहता है लेकिन हम मान कर चलते हैं कि हम हारे नहीं हैं बल्कि हराए गए हैं। चुनाव आयोग के पक्षपात पूर्ण रवैये की वजह से हमारी हार हुई है लेकिन अगर हम हारते तो सिर्फ सीटें नहीं हारते बल्कि हमारे वोट प्रतिशत भी कम होते लेकिन कांग्रेस समेत हमारे सभी घटक दलों का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है बावजूद इसके हम सीट नहीं जीत सके। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने पार्टी में विरोध और विभिन्न आरोपों को लेकर कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका आन्तरिक लोकतंत्र काफी मजबूत है। इसके तहत अगर किसी पदाधिकारी का चयन भी करना है तो उसके लिए भी एक प्रक्रिया है, चुनाव में उम्मीदवार के चयन के लिए भी प्रक्रिया है। बिहार चुनाव में भी सभी प्रक्रियाओं के तहत ही उम्मीदवार चुने गए हैं। हमने जिलाध्यक्षों से नाम लिया, फिर उसका स्क्रीनिंग कर दिल्ली भेजा और वहां भी स्क्रीनिंग कमिटी ने कई सर्वे के आधार पर चयन किया और फिर केंद्रीय नेतृत्व की मुहर लगी। इस प्रक्रिया में हमारे कई जनप्रतिनिधियों से अलग अलग राय ली गई। हमारी पार्टी में कोई एक व्यक्ति सबकुछ नहीं होता है।

यह भी पढ़ें       -      राजधानी में इन जगहों पर चला बुलडोजर, अधिकारी ने कहा 'किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा...'

चयन प्रक्रिया में कुछ लोग पीछे रह गये हैं उन्हें आगे आने की कोशिश करनी चाहिए और पार्टी पर विश्वास बनाये रखना चाहिए। राजेश राम ने चुनाव में कमी को लेकर कहा कि हमने हर संभव पूरी कोशिश की। हो सकता है कि थोड़ी बहुत चूक हुई हो लेकिन इतनी बड़ी चूक नहीं हुई कि इंडिया गठबंधन की सरकार न बने। हमारे वोट प्रतिशत बढे हैं जो इस बात की गवाही देता है कि हम अपने सभी 61 सीटों पर मजबूती से लड़ाई लड़ा। हमने कहीं कोई चूक नहीं किया है और अगर फिर भी कहीं कुछ हुई होगी तो लोग हमें बताएं ताकि हम सुधार कर सकें।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी से मुलाकात के सवाल पर कहा कि बैठक में आगामी 14 दिसम्बर को होने वाली रैली समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत होगी। वहीं उन्होंने अपने बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि इस तरह का सवाल आता रहता है, हमलोग अपनी पैनी नजर रख रहे हैं। कई बार इस तरह के अफवाह आते रहे हैं, और यह बड़ी बात नहीं है। भाजपा ऐसा प्रयास पूरे देश में करती रही है कि बहुमत से सरकार न बने तो वोट चोरी करें, उससे भी बात न बने तो जीते हुए जनप्रतिनिधि की चोरी करे लेकिन हम अपनी नजर बनाये हुए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार में बुरी हार को लेकर कहा कि कुछ लोगों ने नेगेटिव माहौल बनाई है लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि आपकी बातें पार्टी के हित में नहीं है। अगर आप पार्टी हित में सोचते हैं तो पार्टी फोरम पर रखिये, ऐसे कुछ लोग हैं जो बहके हुए हैं फिर भी हमारे अपने हैं, हम उनसे भी बात करेंगे और सब कुछ ठीक कर लेंगे।

यह भी पढ़ें       -      राबड़ी देवी को नया बंगला मिलने पर JDU ने कसा तंज, कहा 'माया मोह छोड़िये और जिस बंगले में अपशकुन...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp