Patna :- मुख्यमंत्री नीतीश के आवास का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार एवं उनके साथियों को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेने से पहले पुलिस के द्वारा वाटर कैनन का प्रयोग किया गया, इसके बाद कई कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती पकड़ कर हिरासत में लिया गया.
बताते चलें कि कांग्रेस की पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के घरों का कार्यक्रम था. इसके लिए कन्हैया कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पटना पहुंचे थे. पटना के डाकबंगला चौराहा पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई है। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। उसके बाद कन्हैया कुमार समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और स्थानीय थाना लेकर पहुंची.
कांग्रेस के मुख्यमंत्री आवास घेराव की घोषणा को देखते हुए पटना पुलिस द्वारा पहले से ही तैयारी की गई थी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. लाठी पार्टी के साथ ही वाटर कैनन एवं अन्य इंतजाम किए गए थे, यही वजह है कि जब कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की तो पहले वाटर कैनन का प्रयोग किया गया और फिर इन्हें हिरासत में ले लिया गया.