Desk- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि वह पहली बार चुनावी मैदान में है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में प्रियंका गांधी कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी हैं. यहां जीत मिलने के बाद वह पहली बार एक सांसद के रुप में संसद में कदम रखेंगी. इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा खाली किए जाने के बाद हो रही है.
इस उपचुनाव में वायनाड सीट से कुल 16 उम्मीदवार हैं.प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (UDF) की उम्मीदवार हैं, जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नव्या हरिदास शामिल हैं.