Patna :- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं,वे बेगूसराय में कांग्रेस की यात्रा और पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, उनके आने से पहले कांग्रेस के नेताओं ने लालू यादव से लेकर तेजस्वी यादव तक से मुलाकात की है, और विधानसभा चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ सत्ताधारी एनडीए के खिलाफ उतरने की बात कही है.
20 फरवरी को बिहार प्रभारी बनने के बाद पहली बार कृष्ण अल्लावरु दिल्ली एम्स जाकर लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मुलाकात की और उनका स्वास्थ्य को लेकर कुशल से पूछा, वहीं रविवार को बिहार कांग्रेस प्रदेश के अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने आज राबड़ी आवास पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की.
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि आप लोगों की अक्सर शिकायत रहती थी, आज हम लोगों ने राबड़ी आवास आकर मुलाकात की है और आगे भी मुलाकात होते रहेगी. जल्द ही महागठबंधन के सभी दलों की बैठक होगी. हम लोग विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे, वही महागठबंधन की ओर से सीएम पद का नेता के सवाल पर शकील अहमद खान ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन के विधायक सरकार के खिलाफ हर तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं.