कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने सुभाष यादव के खुलासे एक्स पर बयान जारी करते हुए बड़ी मांग कर दी है ....
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के घनिष्ठतम सहयोगी रहे पूर्व सांसद सुभाष यादव ने "लालू-राबड़ी राज" के दरम्यान बिहार में हुए अपहरण और फिरौती की घटनाओं में 1अन्ने मार्ग(मुख्य मंत्री आवास) की संलिप्ता का एक अतिगम्भीर आरोप लगाया है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को
उच्च न्यायालय के किसी न्यायधीश की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग बिठाकर 1990 से 2005 के बीच हुए अपहरण एवं फिरौती की घटनाओं में 1अन्ने मार्ग की संलिप्तता की जाँच करानी चाहिए।सुभाष यादव के इस आरोप से यह भी स्पष्ट हो गया है कि "लालू-राबड़ी राज”में व्याप्त जंगल राज का सूत्रधार कौन था