Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का बयान

News Image

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और  बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने सुभाष यादव के खुलासे एक्स पर बयान जारी करते हुए बड़ी मांग कर दी है ....

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के घनिष्ठतम सहयोगी रहे पूर्व सांसद सुभाष यादव ने "लालू-राबड़ी राज" के दरम्यान बिहार में हुए अपहरण और फिरौती की घटनाओं में 1अन्ने मार्ग(मुख्य मंत्री आवास) की संलिप्ता का एक अतिगम्भीर आरोप लगाया है।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 

उच्च न्यायालय के किसी न्यायधीश की अध्यक्षता में एक जाँच आयोग बिठाकर 1990 से 2005 के बीच हुए अपहरण एवं फिरौती की घटनाओं में 1अन्ने मार्ग की संलिप्तता की जाँच करानी चाहिए।सुभाष यादव के इस आरोप से यह भी स्पष्ट हो गया है कि "लालू-राबड़ी राज”में व्याप्त जंगल राज का सूत्रधार कौन था

Darsh-ad

Scan and join

Description of image