Daesh NewsDarshAd

कांग्रेस नेता के बेटे की मृत्यु पर दोस्त का बयान

News Image

 कांग्रेस विधायक दल के बेटे शकील अहमद खान के सुसाइड पर शकील अहमद खान के बेटे के दोस्त का बड़ा बयान 

 उसने बताया कि कल भी हमसे बातचीत हुई थी बिल्कुल बहुत अच्छा था फ्री था और कभी वह टेंशन में नहीं रहता था

 बोला कि कल उसने अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में भी गया था बर्थडे पार्टी मनाई रात में 11:00 बजे वह अपने घर आ गया था उसका सुसाइड कर पाना निश्चित तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन वह जिस तरीके का लड़का था यह बात बिल्कुल कहीं से गले से उतर नहीं रही है कि वह सुसाइड कर सकता है वह लगातार पढ़ने में अच्छा था 95% नंबर लगातार उसे पढ़ाई में आ रहा था इसीलिए वजह समझ में नहीं आ रही है लेकिन यह  की अभी उसने सुसाइड कर लिया हैंगिंग कर लिया है यह मैं विश्वास नहीं कर सकता हूं वह सुसाइड करने वाला लड़का नहीं था

 उसके दोस्त उमर खान ने बताया कि यह विश्वास नहीं किया जा सकता है कि उसने सुसाइड कर लिया उसने कहा कि कल अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी से लौट करवाया था उनकी मां खुद उन्हें लाने गई थी और 11:00 बजे वह घर पहुंच गया था 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image