महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से मर्माहत कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मृतक श्रद्धालुओं और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुव्यवस्था की महाकुंभ भेंट चढ़ गई। केंद्र और उप्र सरकार पर हमलावर होते हुए बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि सनातन धर्म की विडंबना है कि इतने बड़े धार्मिक आस्था का विषय महाकुंभ पर तमाम व्यवस्थाओं का डंका बजाकर वीआईपी संस्कृति के पोषक सत्ता ने आम श्रद्धालुओं के लिए बदइंतजामी के अलावे कुछ नहीं किया। मृतकों के धार्मिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार तक यह सरकार नहीं करा पा रही है जो कोविड काल की उप्र सरकार की तस्वीर दुबारा पेश कर दी है। कांग्रेस पार्टी मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा और उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग करता है साथ ही घायलों को 25 लाख रुपए देने की मांग करता है।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश में सनातन धर्म के सबसे बड़े समर्थक बनने वाले प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने साबित कर दिया कि वें नक्कारा नेता हैं और हिंदुओं की आस्था के सबसे बड़े महापर्व को सरकारी लूट का जरिया बनाकर जमकर लूटा गया लेकिन आम श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं दी गई। इस तरीके की घटनाएं बता दे रही है कि केवल सरकारी विज्ञापन और व्यवस्था के नाम पर फंड रिलीज कर लूट की छूट दी गई है। देश की जनता आस्था के डुबकी के लिए महाकुंभ जा रही है लेकिन न उन्हें सुविधाएं ही मुहैया कराई जा रही हैं और न ही सरकारी सुविधाएं ही मुकम्मल है। जनता की सुविधाओं के जगह वीआईपी को न्यौता बांटकर उनके लिए अन्य आम लोगों के लिए संगम घाट को बंद कर बेवजह कुव्यवस्था फैलाई जा रही है। आवागमन को कई पुलों और रास्तों को बंद कर दिया जा रहा है और उन रास्तों के श्रद्धालुओं को उनके हाल पर छोड़ दिया जा रहा है।