Join Us On WhatsApp

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार पर हमला जंगलराज की देन: अखिलेश प्रसाद सिंह

Congress on NDA

सासाराम सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद मनोज कुमार पर कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव में हुए जानलेवा हमले पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरा क्षोभ जताया है। उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज है और पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है।

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सांसद मनोज राम पर हुए कातिलाना हमला करने वाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और कठोरतम सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने मनबढ़ अपराधियों ने हमारे सांसद पर हमला किया है और लाठी डंडे लेकर जिस प्रकार गैंग बनाकर हमला किया वो निंदनीय ही नहीं बेहद शर्मनाक है। राज्य की सरकार से पुलिस प्रशासन नहीं संभल रहा है। जब सूबे के जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी स्थिति हो जा रही है तो आम आदमी की स्थिति इस राज्य में क्या होगी इसका आकलन करने की जरूरत है। अपराधियों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डायल 112 की गाड़ी और पुलिस वहां होने के बावजूद ऐसी हिम्मत अपराधी कर रहे हैं ये देखकर ही आश्चर्य हो रहा है। सांसद मनोज कुमार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी उन्होंने सरकार से की है और कहा कि राज्य में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करें। साथ ही जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें।

 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp