Join Us On WhatsApp

कांग्रेस ने जारी किया बीपीएससी को लेकर सर्वे रिपोर्ट

Congress on NDA

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने एक बयान जारी कर कहा है कि 70वें बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा जो 4 जनवरी को हुई है उसके विरोध में 99 प्रतिशत से अधिक छात्र है। यहाँ तक की बिहार की पूरी आवाम भी इस बात को अच्छी तरह समझ रही है कि बेईमानी एवं अनियमितताओं पर लीपापोती करना ही इस परीक्षा का एक मात्र लक्ष्य था। बिहार सामाजिक अंकेक्षण द्वारा किये गये एक सर्वे का रिपोर्ट भी इस बात का खुलासा करती है। इस रिपोर्ट के अनुसार-3313 परीक्षार्थी  के एक नमूने में, जिन्होंने सामाजिक अंकेक्षण के पहले 12 घंटों में भाग लिया, उनके अनुसार99.01% फिर से परीक्षा चाहते हैं, मात्र 33 परीक्षार्थी फिर से परीक्षा के खिलाफ हैं।99.55% परीक्षार्थियों का यह मानना है कि परीक्षा के संचालन में अनियमितताएं थीं, केवल 15 लोगों का कहना है कि अनियमितताएं नहीं थीं।केवल 22 छात्रों का मानना है कि सामान्यीकरण (नार्मलाइजेशन) के बिना निष्पक्ष परिणाम प्राप्त किया जा सकता है, जो 0.664% है। 99.4% का मानना है कि एक ही परीक्षा को दो बार आयोजित करने के बाद, सामान्यीकरण के बिना निष्पक्ष परिणाम नहीं दिया जा सकता है।सरकार अपनें अहं को छोडकर बच्चों के भविष्य की सोचे और पूरे अभ्यार्थियों की प्रीलिम्स दुबारा कराये। यह राज्य के हित में भी होगा। लेकिन जहॉं बेईमानी, भ्रष्टाचार एवं अहं का बोलबाला हो वहाँ बच्चों की परवाह कौन करता है। मेरी बीपीएससी से, सरकार से यह अपील है कि जिद्द छोडो और पूरा प्रीलिम्स दुबारा कराये। लाठी जितनी चलानी थी चला लिये, पर अब राजनीति को मत जीतनें दीजिये।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp