दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर की राजनीतिक दलों में शरण में तेज हो चुकी है सही दलों के द्वारा अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की जा रही है ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की गई है, उसमें बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को स्टार कैंपेनर के रूप में शामिल किया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा 40 स्टार प्रचारक के सूची में बिहार से उन्हें स्थान दिया गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के मतदाताओं के बीच गहरी पैठ है, इसलिए उन्हें विगत दिनों पूर्वांचल के लिए हुए विशेष घोषणाओं में भी आमंत्रित किया गया था।लगातार पूर्वांचल के लोगों से जुड़े रहने वाले डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के स्टार प्रचारक बनाए जाने पर जिन कांग्रेस नेताओं ने हर्ष जाहिर किया है उनमें प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़ , कोषाध्यक्ष निर्मल वर्मा , ब्रजेश पांडेय , लाल बाबू लाल , ब्रजेश प्रसाद मुनन ,आनंद माधव ,डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, ज्ञान रंजन, निधि पांडेय शामिल है।