पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में देश के शैक्षणिक, परिवहन, ऊर्जा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य हुए जिससे देश की आर्थिक प्रगति ने रफ्तार पकड़ी। वें देश के पहले अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाले प्रधानमंत्री रहें लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने उनके निधन पर एक अदद समाधि स्थल भी देना मुनासिब नहीं समझा जो कि ये बताने को काफी है कि किस प्रकार अल्पसंख्यक वर्ग को दोयम दर्जे पर रखने की इस सरकार की कवायद है। ऐसे महान अर्थशास्त्री जिनकी किताबें विश्व के कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाता है बावजूद इसके एक समाधि स्थल केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें नहीं मुहैय्या कराया।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपने इस फैसले से साबित किया कि देश के महान सपूतों के प्रति उनके मन में कोई श्रद्धा नहीं है। एक दशक तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं देने वाले डॉ मनमोहन सिंह की नीतियां गरीबों और पिछड़े वर्गों के लिए आज भी सहारा है। कम से कम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ा दिल दिखाते हुए उनके गौरवशाली कौम और देश के पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति निष्ठा और सम्मान दिखाना चाहिए लेकिन वें इस मौके पर भी अपनी तुच्छ राजनीति कर गए। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को उन्होंने अपने सरकार में कोई सम्मान देना मुनासिब नहीं समझा ये आज अधिकृत समाधि स्थल न देकर उन्होंने साबित कर दिया।