Daesh NewsDarshAd

आचार्य किशोर कुणाल का प्रशासनिक व सामाजिक जीवन में रही महत्वपूर्ण भूमिका: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह*

News Image

पूर्व आईपीएस अधिकारी और राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष रहें आचार्य किशोर कुणाल के रविवार की सुबह कार्डियक अरेस्ट से निधन हो जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुःख जताया है।अपने शोक संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आईपीएस अधिकारी के रूप में दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल ने बेहद ईमानदारी से कार्य किया। साथ ही वें कुशल प्रशासक के तौर पर अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव और अपने रिटायरमेंट के बाद दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति के रूप में सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।आचार्य किशोर कुणाल ने 74 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्होंने महावीर मंदिर ट्रस्ट से कैंसर, शिशु अस्पताल के साथ विद्यालयों का भी संचालन कर आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया। उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है और आने वाले दिनों में इसकी भरपाई नहीं की जा सकती। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है।आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ,विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामजतन सिन्हा , पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक,  प्रेमचंद मिश्रा डॉ समीर कुमार सिंह, ब्रजेश पांडेय ,निर्मल वर्मा ,राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनंद माधव , हरखू झा ,  ज्ञान रंजन , डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडेय आदि ने भी शोक व्यक्त किया है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image