Daesh NewsDarshAd

गुंडागर्दी छोड़ बीपीएससी अभ्यर्थियों से सरकार करे बात: राजेश राठौड़

News Image

बीपीएससी के धरनारत अभ्यर्थियों के ऊपर किए गए लाठीचार्ज पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लाठी गोली से सरकार अभ्यर्थियों के वाजिब मांग को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है।प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि लाठीचार्ज और गुंडागर्दी के जगह सरकार बैठ कर छात्रों के साथ बातचीत करके हल निकालना चाहिए।लेकिन बार बार वें मांगों को दबाने में अपनी ऊर्जा बर्बाद कर रहे हैं। पहले छात्रों को कंफ्यूज किया गया और फिर उनके साथ पारदर्शिता नहीं बरती गई।फिर आंदोलन करने पर लाठीचार्ज किया गया और डराने को उनपर मुकदमें दर्ज किए गए और अब लाठीचार्ज करके उनके आंदोलन को दबाने का यह प्रयास अक्षम्य है। इसलिए अब सरकार को आंदोलनरत छात्रों के साथ बातचीत करके अविलंब हल निकालना होगा। बता दे की बीएससी के द्वारा 70वी में पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान पटना के बापू परिसर स्थित परीक्षा केंद्र पर भारी अनियमितता के कारण छात्र अभ्यर्थियों के द्वारा जमकर बवाल काटा गया था उसके बाद हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में पिछले 8 दिनों से सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं इस सत्याग्रह आंदोलन में सात अभ्यर्थियों के द्वारा आमरण अनशन किया गया। जिसके कारण सभी अनशनकारी अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई और सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके साथ ही मंगलवार को एक अभ्यर्थी सोनू कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली लेकिन, सरकार के प्रतिनिधियों के द्वारा आंदोलनकारी से कोई वार्ता नहीं किए जाने के कारण अभ्यर्थी उग्र होकर बीएससी कार्यालय पहुंच गए। अभ्यर्थियों के उम्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज किया गया ।जिसमें कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सरकार के खिलाफ बड़ी प्रतिक्रिया दी है

Darsh-ad

Scan and join

Description of image