Daesh NewsDarshAd

युवा कांग्रेस ने जलाया नीतीश कुमार का पुतला

News Image

पटना के इनकमटैक्स गोलंबर पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले DM को बर्खास्त करने को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के नेतृत्व में एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुमार रोहित के उपस्थित में नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।अध्यक्ष ने बताया कि आए दिन प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक का मामला देखने को मिल रहा हैं जिससे छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा हैं उन्होंने सरकार से पेपर लीक से निजात के लिए ठोस कानून बनाने की बात कही ।भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुमार रोहित ने बताया कि BPSC छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार पटना के डीएम के द्वारा किया गया वह निंदनीय हैं उन्होंने पटना डीएम को बर्खास्त करने की मांग की।इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सोनू अग्रवाल, विकास कुमार झा. डॉ आलोक, रोहित कुमार, अमित सिकन्दर, राहुल पासवान, विवेक चौबे, रोशन, नीतीश,ऋद्धि गांधी, नीरज झा, समेत दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकता उपस्थित रहे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image