Join Us On WhatsApp

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को कांग्रेस ने दी चुनौती

Congress on vijay sinha

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पथ निर्माण विभाग में अवैध भुगतान के मामले को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने चुनौती  देते हुए कहा है कि अगर विजय कुमार सिन्हा में हिम्मत है।तो पथ निर्माण विभाग समेत बिहार सरकार के सभी विभागों के 20 वर्षों के कार्यकाल की सीबीआई जांच करवाएं।उन्होंने कहा कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गए कई पुल तथा सड़कों में व्याप्त भ्रष्टाचार बिहार की जनता भली-भांति देख चुकी है।उसकी परिणति भी झेल चुकी है।लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों का सीबीआई जांच नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग,ऊर्जा विभाग समेत ऐसे तमाम विभाग जहां सौ रुपये के समान हजार रुपए में खरीदे जा रहे हैं।इसकी भी सीबीआई जांच होनी अति आवश्यक है।उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई जांच मुकम्मल हो जाती है, तो दोनों उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री समेत पूरा कैबिनेट जेल के भीतर चला जाएगा।उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में बिहार के तमाम विभागों में जड़ जमा चुके भ्रष्टाचार के दानवों को बिहार की जनता नित्य प्रतिदिन झेल रही है।एक मामूली पदाधिकारी के घर छापे में करोड़ों का नगदी बरामद होता है और सत्ता के शीर्ष में बैठे सीएम,डिप्टी सीएम अपने सरकार को ईमानदार बताते हैं। इससे बड़ा बड़ी विडंबना भला और क्या हो सकती है। उन्होंने डिप्टी सीएम विजय कुमार  सिंहा को चुनौती दिया है कि पथ निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों में व्याप्त वित्तीय अनियमितता की जांच सीबीआई  से करा कर देख ले ।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp